बरेली : स्मैक तस्कर कोठी पर गरजा कानून का बुलडोजर

किला के आनन्द बिहार कालोनी में थी बेशकीमती बिल्डिग

बीडीए की टीम के साथ था चार थानों का फोर्स

भास्कर ब्यूरो

बरेली। किला के नामचिन कालोनी में स्मैक तस्कर की बनी आलीशान कोठी शनिवार की दोपहर जमीदोज कर दी गई। बुलडोजर के साथ बीडीए की टीम के साथ चार थानों का फोर्स ने कालोनी के सभी रास्तों की नाकेबंदी करके कोठी पर सरकारी बुलडोजर चलवाकर जमीदोज कर दिया।

फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाला स्मैक माफिया पर पहले भी सरकारी मशनरी गरज चुकी है। किला के आनन्द बिहार कालोनी में उस्मान का बेटा फैज़ान उर्फ राजा की आलीशान कोठी बनी हुई थी। जिसे वीडीए बीसी के पीआरओ सन्तोष कुमार और जेई अपने साथ पूरा अमला लेकर आनंद बिहार कॉलोनी पहुँचे ला-इन-ऑडर को दुरूरत रखने और हंगामा करने वालो से निपटने के लिये थाना किला, सीबीगंज, सुभनागर, प्रेम नगर का फ़ोर्से भी बुला लिया गया। सरकारी कार्यवाही करते हुए फैजान की कोठी को दो जेसीबी मशीनों से ढहाना शुरू कर दिया। घण्टों चला सरकारी बुलडोजर ने कोठी को जमीदोज कर दिया। स्मैक तस्कर , शराब माफिया के साथ साथ भूमाफियाओ पर सरकारी अमला पूरे प्रदेश भर में अभियान चलाकर उनकी प्रॉपर्टी जब्त की जा रही है साथ ही बुलडोजर से नाजायज सम्पति बनाई गई।

बिल्डिंगों को जमीदोज करके उस जमीन को जब्त करके उनसे रकम बसूली जा रही है। इसी के चलते स्मैक तस्कर फैजान की किला के आनन्द बिहार कालोनी में आलीशान कोठी पर सरकारी बुलडोजर गरजा और कुछ ही घण्टों में पूरी बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट