बरेली : किशोरी के अपहरण मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली।। सिरौली में किशोरी का अपहरण करने के एक मामले में थाना सिरौली पुलिस ने 3 लोगों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना सिरौली क्षेत्र के कस्बे के रहने वाले एक सलीम अली ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कस्बे के तौफीक पत्नी रानी व सनव्वर लड़कियों का अपहरण कर उनसे देह व्यापार कराने का काम करते हैं।

बीते 17 मार्च को कस्बे की एक किशोरी का अपहरण हुआ। जिसके बाद परिजनों ने किशोरी को काफी खोजा लेकिन किशोरी का कहीं पता नहीं चल सका।जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर तौफीक समते पत्नी व सनव्वर पर अपहरण को लेकर रिपोर्ट दर्ज की हैं। उधर पीड़ित परिवार का आरोप है कि मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

राजेश कुमार का बयान

थाना प्रभारी सिरौली का कहना है कि किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। वही पीड़ित परिवार का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की हिस्ट्री तलाशी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक