बरेली। भू माफिया डी-160 गैंग के लीडर रमनदीप सिंह की जमीन पर निर्माण करवा रहे बिल्डर चंदू की जांच शुरू हो गई है। इंस्पेक्टर कैंट ने तहसील सदर से जमीन के संबंध में सभी रिकॉर्ड तलब किए हैं।
बिहारमान नगला में विष्णु धाम कॉलोनी के पास कट रही कॉलोनी
बिहारमान नगला में विष्णु धाम के पास भू माफिया एलायंस केएमडी अरविंदर सिंह, डायरेक्टर अमनदीप सिंह, रमनदीप सिंह की जमीन पड़ी है। उस जमीन पर संजयनगर के रहने वाले बिल्डर चंद्र मोहन उर्फ चंदू कॉलोनी का निर्माण कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत तुलाशेरपुर के रहने वाले कुंवर पाल ने पिछले दिनों एडीजी, डीएम और एसएसपी से की थी। इसके बाद इस मामले की जांच कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह को दी गई है।
15 बीघा किसान और 3 बीघा सीलिंग की जमीन पर किया कब्जा
आरोप है कि भूमाफिया रमनदीप सिंह ने किसान कुंवरपाल सिंह, झूमक सिंह की 15 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा तीन बीघा सीलिंग की जमीन पर भी कब्जा जमा लिया है। भू माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद वह फरार चल रहे हैं। अब उनके पार्टनर के तौर पर चंद्रप्रकाश उर्फ चंदू वहां कॉलोनी काट रहा है। एसपी सिटी राहुल भाटी के आदेश पर इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तहसील में खंगाला जा रहा एलायंस बिल्डर और चंदू बिल्डर का कनेक्शन
इंस्पेक्टर कैंट की चिट्ठी के बाद तहसील सदर की राजस्व टीम जमीन के दस्तावेज खंगालने में जुटी है। सरकारी अभिलेखों में मौके पर कितनी जमीन है। भू माफियाओं के नाम पर जमीन में कितने प्लाट काटे गए हैं। कितने भवन का निर्माण किया गया है। इसके बाद इस मामले में एलायंस बिल्डर और उनके पार्टनर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू ने बताया कि कुंवरपाल व उनके भाई अपनी जमीन बेच चुके हैं। लेखपाल को इसका पूरा ब्यौरा दिया गया है। जांच करने वाली टीम अभी उनकी कॉलोनी में नहीं आई है।
तहसील दिवस पर की गई शिकायत पर एसीएम ने भी शुरू कराई जांच
तहसील दिवस में पिछले दिनों तुलाशेरपुर के रहने वाले झूमक सिंह ने शिकायत कर एलायंस बिल्डर के पार्टनर चंदू का निर्माण रुकवाये जाने की मांग की थी। झूमक सिंह ने बताया कि चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू कुबेर बिल्डर्स के नाम पर प्रॉपर्टी कंस्ट्रक्शन डीलिंग का काम करते हैं। जिस पर एसीएम ने पूरे मामले की फाइल तलब की है। तहसीलदार से मौके पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।