दैनिक भास्कर ब्यूरो
शाही- बरेली। सीएचसी प्रभारी खिरका फतेहगंज पश्चिमी संचित शर्मा ने कस्बा शाही में चल रहे निजी अस्पताल व अल्ट्रा साउंड सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कस्बा के अवैध क्लिनिक लैब व अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक शटर बंद करके इधर-उधर दौड़ते नजर आए। कई घंटों तक कस्बा शाही में अफरा तफरी मची रही सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम लाइफ केयर हॉस्पिटल शाही पहुंची यहां पहुंच कर स्वास्थ्य की टीम ने दस्तावेज चेक किए जो दुरस्त पाए गए अस्पताल के अंदर मेडिकल चेक करने पर रजिस्ट्रेशन नहीं निकला लेकिन फार्मेसिस्ट रजिस्ट्रेशन पाया गया हिदायत देकर मेडिकल का रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही दवा देने को कहा गया ।
अस्पताल संबंधित डॉक्टर भी दवा देते हुए सही पाए गए। अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं था। उसके बाद टीम रामपुरा चौराहा लक्ष्मी क्लिनिक पर पहुंची यहां पर स्वास्थ विभाग को बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक चलता मिला। डॉक्टर भी अपनी डिग्री नहीं दिखा पाए। इतना ही नहीं क्लीनिक के अंदर एलोपैथिक पद्धति के द्वारा इलाज गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी व गर्भवती महिलाओं का गर्भपात गिराने संबंधित उपकरण व विभिन्न प्रकार के इंजेक्शन भारी मात्रा में पाए गए।
आसपास भारी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट पड़ा पाया गया । जांच में अवैध रूप से महिलाओं की डिलीवरी की बात सामने आई डॉक्टर भी अपनी डिग्री नहीं दिखा पाए। स्वास्थ विभाग के द्वारा संचालक व क्लिक पर कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कस्बा शाही के निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया था जिसमें लक्ष्मी क्लीनिक अवैध रूप से चलता हुआ मिला। बिना डॉक्टरों के महिला को डिलीवरी की जा रही थी दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए जिस पर कार्रवाई की जा रही है।