बरेली: गड़ा धन निकालने के नाम पर की गई ठगी

बरेली : मोह -माया में लीन हुआ परिवार तांत्रिकों के झांसे में आकर पांच लाख की ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित परिवार को जब तक एहसास होता तब -तक तांत्रिक नशा सुंघाकर घर छोड़कर फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी नें टीम गठित की। जिसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि भमोरा पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी थाना देवरनिया ग्राम उदयपुर निवासी साबिर अली पुत्र जबर अली, व थाना भोजीपुरा के आसपुर गोटिया निवासी शेर खान पुत्र वली शेर तंत्र विद्या का काम करते हैं। दोनों आरोपी थाना भमोरा के शान मोहम्मद के घर में गए और उनसे बोले तुम्हारे घर में माया गढ़ी है।

दोनों आरोपियों ने शान मोहम्मद से कहा कि अगर वों 5 लाख रुपए की व्यवस्था कर दें। तो घर में गढ़ी हुई माया को निकाल सकेंगे। शान मोहम्मद दोनों तांत्रिकों के बहकावे में आ गए। इस बीच ठगों ने अपना काम करना शुरू कर दिया उन्होंने घर के सामने गड्ढा खोदना शुरू किया। इस बीच तंत्र विद्या करते-करते दोनों ने अपने बैग से इत्रर निकाल कर पति-पत्नी को सुंघाया और घर में रखे हुए 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से 47 हज़ार पांच सौ रुपए की रकम बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है।

वर्जन…
एसपी सिटी मानुष पारिक दोनों तांत्रिकों ने पहले शान मोहम्मद से दोस्ती की। उसके बाद उनके घर में विश्वास दिलाया कि खजाना छिपा हुआ है। इत्र सुंघाकर दोनों आरोपी ने घर में रखे रुपए लेकर फरार हो गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना