
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली : केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किए गए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल समेत 17 स्टेशनों को चयन किया गया। इस योजना के अंतर्गत 199 बड़े प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसमें स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसा स्मार्ट बनाने की तैयारी है। वही आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में सिर्फ इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलती नजर आएंगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि रेल अधिकारी दावा कर रहे हैं कि साल 2023 खत्म होने से पहले शत प्रतिशत पूर्वोत्तर रेलवे की ब्राडगेज लाइनों पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मुहैया होंगी।

वही पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की रेल प्रबंधक ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मंडल के रेल खंड रामनगर- मुरादाबाद,मुरादाबाद-काशीपुर-रामनगर, रामपुर-काठगोदाम, काशीपुर-लालकुआं, और बरेली-लालकुआं के ट्रैक पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं। वही उन्होंने बताया कि 85 प्रतिशत पैसेंजर ट्रेनें भी इलेक्ट्रिक ट्रेन हो चुकी है। वही पूर्वोत्तर रेलवे अपने इलेक्ट्रिफिकेशन के काम को तेजी से आगे बढ़ा रही है।
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे ने अपने पूरे ब्रॉड गेज नेटवर्क के विद्युतीकरण की एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की जिसके परिणाम स्वरूप बेहतर ईंधन ऊर्जा का इस्तेमाल हो सकेगा साथ ही फ्यूल का खर्च भी कम हो रहा हैं और इससे कीमती विदेशी मुद्रा में भी बचत होगी अमृत भारत योजना के तहत इज्जतनगर मंडल के 17 स्टेशनों में फेस वन में इज्जतनगर मंडल व सिटी स्टेशन को ग्रीन स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है जिसमें स्टेशनों इलेक्ट्रिक कारों की चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा दी जाएगी।