
बरेली । कोचिंग पढ़ने जाते समय छात्र को अचानक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार हो गया है । छात्र के शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
बरेली के थाना शाही स्थित गांव दुनका निवासी सुखलाल का 10 वर्षीय पुत्र रमन कुमार एक स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। कोचिंग पढ़ने के लिए वह गांव के दूसरी तरफ जा रहा था। दुनका चौराहा मढ़ी के पास अचानक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले बच्चे को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।