
बरेली। विकास खंड भदपुरा के प्राथमिक विद्यालय जसपुर में अभिभावक उन्मुखीकरण व प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के विषय में अभिभावकों को चिंतन करना चाहिए। आप नियमित विद्यालय में अभिभावक बैठकों में प्रतिभाग करें। अपने बच्चों की निपुण तालिका में दर्ज प्रगति को जाने व अपने बच्चों की शिक्षा में शिक्षकों का सहयोग करें।
नियमित बच्चों को विद्यालय भेजे क्योंकि बच्चों का मन मस्तिष्क चंचल होता है। उसे नियमित अभ्यास की आवश्यकता है। जब तक वह बार बार अभ्यास नहीं करेगा तब तक अपनी समझ विकसित नहीं कर पाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ व एसआरजी डॉ. लक्ष्मी शुक्ला ने अभिवावकों से अनुरोध किया कि बच्चों का नामांकन विद्यालयों में करें। नियमित साफ सुथरी अवस्थाओं में बच्चो को विद्यालय भेजें।
प्रधानाध्यापिका डॉ. अल्पना गुप्ता ने संकुल सुंदरी के सभी संकुल शिक्षकों के सहयोग से टीएलएम मेला, बाल मेला के स्टाल की व्यवस्था कराई। प्रधानाध्यापक जसवंत सिंह, राजेंद्र सिंह, दीपक ग्वाल, लाल बहादुर गंगवार, डॉ. अल्पना गुप्ता आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालयों में कायाकल्प में उत्कृष्ट कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले रंजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम प्रधान कृष्णा देवी का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने सभी अतिथियों का आगमन हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालक संजीव सिंह ने किया।