बरेली : बेटी से दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

बरेली। महिला ने बेटी से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाकर जेल भिजवा दिया। इसके बाद महिला का बेटा लापता हो गया। आरोपी के परिवार के एक बच्चे ने जानकारी दी कि लापता किशोर उसके परिवार के कब्जे में है। उसके हाथ पैर बांध रखे है। जब उसका भाई जेल से छूटकर आएगा तो उसे जिंदा जलाएगा। मामले की शिकायत एसएसपी से की गई है। फरीदपुर के गुलाबनगर निवासी महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था।

पुलिस ने उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके बाद उनका 14 साल का बेटा 27 मई को बीसलपुर रोड पर काम करने गया था। तभी से सूरज लापता है। उन्होंने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तभी से उन्हें आरोपी के परिजनों पर शक हो रहा था। शक और तब गहरा गया जब 11 जुलाई को उनके दूसरे बेटे से खेलते समय आरोपी के परिवार के एक बच्चे ने चौका देने वाली बात कही। उसने कहा कि तेरे भाई का मेरे परिजनों ने अपहरण कर लिया है।

उसे रस्सी से बांधकर रखा है। जब मेरा भाई जेल से बाहर आएगा तब तेरे भाई को जिंदा जलाकर मार डालेगा। यह सुनते ही बच्चे ने अपनी मां को जानकारी दी। महिला ने बताया कि जेल भिजवाने की रंजिश निकालने के लिए आरोपियों ने उनके बेटे का अपहरण किया। अब उसे मारना चाहते है। पीड़िता ने आरोपियों से पूछताछ कर अपने बेटे को बरामद करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन