बरेली : स्थाई कार्य के बदले अस्थाई कर्मचारी न लगाने की उठी मांग

बरेली। नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक व नरमू के अन्य पदाधिकारियों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने प्रमुखता से एनपीएस को समाप्त करने, रेलवे को निजी हाथों में न देने, स्थाई कार्य के बदले अस्थाई कर्मचारी को न लगाने आदि से संबंधित पांच सूत्री ज्ञापन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को सौंपा।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को ज्ञापन देते पदाधिकारी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि आपकी इन प्रमुख मांगों को मैं जरूर उच्च स्तर पर रखने का काम करूंगा। ज्ञापन सौंपते समय मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) राजीव अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मलिक, जितेंद्र कुमार, राजेश वर्मा समेत यूनियन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट