दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली : प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को बरेली का दौरा किया। पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कमल खिलेगा। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बदायूं जिले के ब्रह्मपुर से बरेली पहुंचे। जिसके बाद पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर संवाद किया।
कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास वही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से राजकीय आईटीआई फरीदपुर का 462.20 लाख की लागत राजकीय आईटीआई सीबीगंज 354.65 लाख की लागत से तथा राजकीय आईटीआई विश्व बैंक (महिला) 354.65 लाख की लागत से अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास किया गया।
डबल इंजन की सरकार उपलब्धियां की सरकार
जिला उद्यान योजना के अंतर्गत जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय के निकट रुपये 100 लाख की लागत से इन्क्यूबेशन सेंटर के निर्माण का शिलान्यास किया गया।क्रिटिकल गैप्स योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में रुपये 15 लाख की लागत से निर्मित म्यूजियम एवं एनसीसी भवन का लोकार्पण किया गया। क्रिटिकल गैप्स योजना के अंतर्गत तहसील आंवला के ग्राम मनौना में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 22.79 लाख से निर्मित कॉमन एक्टीविटी हॉल का लोकार्पण किया गया।
क्रिटिकल गैप्स योजना के अंतर्गत तहसील आंवला के पांचाल नगरीय अहिक्षत्र को दर्शाते हुए आंवला बरेली मोड़ निकट चौबारी तिराहे का 25 लाख से निर्मित कार्य का लोकार्पण किया गया। विकासखंड बिथरी चैनपुर के ग्राम पंचायत फरीद इनायत खां में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्वन मिशन योजना अंतर्गत 119.82 लाख लागत से निर्मित बेंत एवं जरी-जरदोजी केंद्र का लोकार्पण किया गया।मनरेगा के अन्तर्गत राजकीय पौधशाला फरीदपुर 128.53 लाख की लागत से निर्मित हाईटेक नर्सरी हाईटेक वेजिटेबिल सीडलिंग उत्पादन इकाई (मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फार वेजिटेबिल) के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
पत्रकारों से की प्रेस वार्ता
इस बीच पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम पूर्ण विश्वास के साथ कहते हैं के 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। विपक्ष दूर-दूर तक हमारे बराबर नहीं हैं। न सपा,बसपा न कांग्रेस का कोई अता पता है। इनका न तो देश में न प्रदेश में कोई भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश का भविष्य और वर्तमान है।
डबल इंजन की सरकार ने उपलब्धियां की हासिल
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नें अनेक उपलब्धियां अर्जित करने का काम किया है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा सबका साथ सबका विकास करने वाली सरकार है कुछ का साथ कुछ का विकास करने वाली सरकार नहीं।
अखिलेश यादव पर कसा तंज सपा समाप्त वादी पार्टी
डिप्टी सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसतें हुए कहा कि यह तों भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा की ताकत है जो विरोधी मंदिर जाने से कतराते थे।आज भाजपा सरकार बनने के बाद मंदिर जाने को मजबूर हो गए। जो कभी इस भारतीय तिरंगे को नहीं लहराते थे आज लहराना पढ़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगा आज उस हिस्से में लहरा रहा है जहां संगीनों के साए में तिरंगे को लहराने के लिए परमिशन लेना पड़ती थी। केशव प्रसाद मौर्य नें कहा कि अखिलेश यादव का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं बचा है। सपा समाप्त हो चुकी है। समाजवादी की साइकिल पंचर हो चुकी है।
डिप्टी सीएम पत्रकारों को भी दे गए इशारा
पत्रकार ने डिप्टी सीएम से सवाल किया कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया हैं इंडिया बढ़ेगा भारत जुड़ेगा…सवाल सुनने के बाद इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया कि राहुल गांधी के बारे में आप लोग भी जानते हो आप लोग पत्रकार हो आपसे पूछा जाए की 2024 में कौन प्रधानमंत्री बनेगा तों आप लोग भी कमाल का बटन दबाओगे।वही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा सीट के साथ प्रदेश की सभी सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं के दम पर जीत हासिल करेगी। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास रथ को जनता आगे बढ़ाएगी।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरूण कुमार, सांसद संतोष कुमार गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा,महानगर अध्यक्ष डॉ केएम अरोड़ा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।