दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। भारतीय नव संवत्सर पर बरेली क्लब में आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुक्रवार रात धूमधाम से समापन हो गया। इसमें प्रख्यात गायक अनूप जलोटा ने भजन संध्या में भक्ति गीत सुना कर अपना जलवा बिखेरा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु अनूप जलोटा के भजन सुनने बरेली क्लब पहुंचे।
भारतीय नव संवत्सर पर तीन दिवसीय मेले का बरेली क्लब में धूमधाम से समापन
अनूप जलोटा ने भी भगवान श्री राम और योगीराज कृष्ण के भक्त गीतों पर भजन सुना कर देर रात तक श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। श्रद्धालुओं में अनूप जलोटा का क्रेज इस हद तक था कि उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ मच गई। पुलिसकर्मियों से लेकर व्यापारी, उद्यमी, नेता सब अनूप जलोटा के साथ सेल्फी लेने को बेताब दिखे। अनूप जलोटा ने भी किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने सबके साथ सेल्फी खींचवाई।
ऐसी लागी लगन… हो गई मीरा मगन… पर झूम उठे श्रद्धालु
इसके बाद प्रख्यात भजन गायक नें मेला क्लब मैदान में भजन संध्या का प्रोग्राम प्रारंभ किया जो देर रात तक चला। श्रद्धालु अनूप जलोटा के भक्ति गीतों के रस में डूब कर गोता लगाते रहे। प्रख्यात भजन गायक ने देर रात अपना पसंदीदा गीत ऐसी लागी लगन… हो गई मीरा मगन… वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी… सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा अनूप जलोटा ने अक्षुतम केशवम कृष्ण दामोदरम.. नहाते नारायणम जानकी वल्लभम…और कौन कहता है भगवान आते नहीं, भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं… समेत अनेक भजन सुनाए। श्रद्धालु अनूप जलोटा के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से हुई।
पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा सनातन धर्म: अनूप जलोटा
प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा ने बरेली से अपना रिश्ता गहरा बताया। कहां की बरेली में उनकी बहन रहती हैं। उनका नाथ नगरी में अक्सर आना जाना लगा रहता है। यह शहर सनातन धर्म से गहराई से जुड़ा हुआ है। नाथ मंदिरों में भगवान शिव की पूजा श्रद्धालु करते हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के राज में सनातन धर्म निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। सनातन धर्म पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है। अन्य धर्मों के लोग इस धर्म के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। प्रत्येक उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से भारतीय संवत्सर हर साल मनाने की भी अपील की। प्रत्येक व्यक्ति को सनातन धर्म के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की जोड़ी राम लक्ष्मण की जोड़ी है। दोनों ही नेता सनातन धर्म के प्रति देश और दुनिया को जागरूक करने में सफल हुए हैं। ऐसी लागी लगन…मीरा हो गई मगन… को अपना सबसे पसंदीदा भजन बताया।