भास्कर ब्यूरो
बरेली । मौसम में हो रही तब्दीली के बाद सबसे ज्यादा इसका असर बच्चों की सेहत पर पढ़ रहा है।बीते दिन हुई बारिश के बाद तेज धूप के बाद तापमान बढ़ गया।जिससे बच्चों पर बुखार टाइफाइड ने हमला बोल दिया। अस्पताल की ओपीडी में लगातार बुखार से ग्रस्त बच्चे पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में 60 से अधिक बच्चों का पंजीकरण हुआ। हालांकि 7 बच्चे बुखार से ग्रस्त जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी ऐसे में उनको बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया।जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में 28 बच्चे भर्ती हैं। हालांकि बच्चा वार्ड अब फुल हो चुका है।
ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के मौसम में कई तरह के संक्रामक बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं। बच्चे आसानी से इनकी चपेट में आ जाते हैं। इससे वह बीमार हो जाते हैं। इस समय बच्चों की सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
कैसे रखे ध्यान…
टाइफाइड से बचाव के लिए हमेशा दूषित पानी के इस्तेमाल से बचना चाहिए फिल्टर पानी का इस्तेमाल इस संक्रामक रोग से बचा सकता है. अगर आपके पास फिल्टर पानी की सुविधा नहीं है तो आप पानी को उबाल कर उसे ठंडा करके पी सकते हैं. इसके साथ ही अपने आसपास साफ सफाई रखने से भी टाइफाइड के संक्रमण से भी बचा जा सकता है।