दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बरेली। उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा है नई शिक्षा नीति से पूरी शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर बदलेगी। व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना एनईपी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए बहुत सारे अवसर हैं प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक। सरकार इसपर काम कर रही हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मूल संस्कृति और अपनी सभ्यता को लेकर आधुनिक तरीके से रोजगार दिया जाए। नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत बरेली पहुंची उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि आज मोदी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण दिया है तथा नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित हुआ है।
यह एक बड़ी जीत है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में महिलाओँ के विकास की योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जा रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X