दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। न्यायलय (कोर्ट) से घर जाने को निकले अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (एडीजे) तबरेज अहमद की सरकारी गाड़ी जाम में फंस गई.गाड़ी में सवार एडीजे के सुरक्षा कर्मियों ने जाम से निकलने की काफी कोशिश की, मगर, कचहरी रोड पर उलटी- सीधी (बेतरतीब) खड़ी होने वाली कारों के कारण उनकी कार नहीं निकल पाई.एडीजे कार में कोतवाली पुलिस से लेकर ट्रैफिक पुलिस के अफसरों को फोन मिलाते रहे.मगर, किसी का फोन न उठने की बात सामने निकलकर आई। काफी मुश्किलों के बाद उनकी कार 35 मिनट बाद जाम से बाहर निकली।
कचहरी रोड पर एडीजे की 35 मिनट तक फंसी रही कार, कोतवाली पुलिस से लेकर ट्रैफिक पुलिस का नहीं उठा फोन
इसके बाद घर पहुंच सके.हर दिन लगने वाले जाम से एडीजे काफी खफा दिख रहे थे. इससे पहले भी जिला न्यायालय परिसर से निकलने वाले न्यायाधीश की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा चुकीं है.विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो इस मामले में गुरुवार को पुलिस अफसरों को पत्र भेजने की बात सामने आई है.कचहरी रोड पर हमेशा जाम की स्थिति रहती है.इसमें अक्सर गाडियां फंस जाती हैं.आज भी करीब 35 मिनट तक एडीजे की कार जाम में फंसी रही.जाम से जज, और कैदियों की सुरक्षा को खतरा रहता है
बरेली न्यायालय में प्रतिदिन सैकड़ों कैदी जिला जेल से सुनवाई के लिए आते हैं. इसके साथ ही कोर्ट में जजों का सुबह से आना- जाना लगा ही रहता है। मगर, कचहरी रोड पर लगने वाले जाम से जज,और कैदियों की सुरक्षा को खतरा है.इसको लेकर पहले भी शिकायत की गई थीं. उसे वक्त जाम से निजात दिलाने को व्यवस्था की गई. मगर, इसके बाद फिर वही जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है।
यह होनी चाहिए व्यवस्था
कचहरी के वकीलों का कहना है कि कोर्ट के समय ट्रैफिक पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए.यह वाहनों को उल्टा सीधा न खड़ा होने दें.इसके साथ ही रोड से वाहनों को गुजरवाने में जिम्मेदारी संभाले.इसके बाद ही जाम से निजात मिल सकेगी।
20 फिट से अधिक रोड, लेकिन लोगों का कब्जा
बरेली न्यायलय को जाने वाला रोड 20 फिट से अधिक चौड़ा है, लेकिन वकीलों के चैंबर के बाहर वाहन खड़े रहते हैं.इसके साथ ही दुकानदारों ने भी कब्जा कर लिया है. इसलिए जाम की स्थिति बनी रहती है.कचहरी आने वालों को काफी परेशान होना पड़ता है।
शहर में हर तरफ जाम
शहर की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अफसरों की काफी प्लानिंग बनती हैं, लेकिन इसके बाद भी लोगों को जाम से निजात नहीं मिल रही है. अयूब खां चौराहा, चौकी चौराहा, डेलापीर चौराहा, सैटेलाइट, नॉवेल्टी, किलो क्रॉसिंग, और रोडवेज पर सुबह से रात तक जाम लगा रहता है।