बरेली। भोजीपुरा में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए लुंगी पहनकर यानी कि भेष बदलकर पहुंची आबकारी टीम को शराब माफियाओं ने घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद वहां जमकर हंगामा मच गया, जिसे देखते हुए लोगों ने आबकारी की गाड़ी को चोरों तरफ से घेर लिया।
भोजीपुरा थाने की पुलिस गांव में पहुंची तो भागे शराब तस्कर
आबकारी टीम के बंधक बनाए जाने उनकी गाड़ी घेरने की सूचना पर भोजीपुरा थाना पुलिस गांव में पहुंची। भोजीपुरा पुलिस ने बताया कि फर्जी टीम नहीं है। ये आबकारी प्रवर्तन दल के अधिकारी हैं। इसके बाद जाकर शराब तस्करों के परिवार वालों ने उन्हें छोड़ा। वहीं आबकारी टीम ने गाड़ी में बैठ कर अपने कपड़े बदले। पुलिस की मौजूदगी में टीम को गांव से निकाला गया।
दो शराब तस्करों पर मुकदमा दर्ज, 40 पाउच बरामद
जिला आबकारी अधिकारी विनय प्रताप ने सिंह बताया कि आबकारी प्रवर्तन दल की टीम भेष बदल कर भोजीपुरा के मझौआ गंगापुर में शराब पकड़ने पहुंची थी। टीम ने बबलू पुत्र चेतराम निवासी मिलक मोहम्मदपुर और यशपाल पुत्र रामपाल निवासी चौबारा भोजीपुरा को पकड़ लिया। उनके पास से 40 पाउच अवैध कच्ची शराब मिली है। उनकी सीटी 100 बाइक भी कब्जे में ली गई है। बाइक पर प्लास्टिक के कट्टे में रखकर शराब बेचने जा रहे थे। तस्करों के खिलाफ भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रवर्तन दल बरेली के आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार, वीरेंद्र सिंह और सुरेंद्र बहादुर यादव क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक जितेंद्र और भोजीपुरा थाने की पुलिस टीम शामिल थी।