बरेली। दुबई के साफ्टवेयर इंजीनियर ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए विज्ञापन में दी गई वेबसाइट पर आवेदन किया। ठगों ने कई प्रक्रिया बताकर कई बार में 32 लाख रुपये ठग लिए। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। बारादरी के रबड़ी टोला निवासी मो अनस ने बताया कि वह दुबई में साफ्टवेयर इंजीनियर है। उन्होंने एक अप्रैल को समाचार पत्र में विज्ञापन देखा।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए विज्ञापन में दी गई वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया। दो अप्रैल से पंजीकरण फीस समेत कई फीस बताकर उनसे ऑनलाइन पेमेंट करा लिया गया। उनके पास वेबसाइट की मेल से नोटिफिकेशन आते। इसके बाद विक्रम सिंह और अभिनव आनंद नाम के ठग ने उनसे बातचीत करना शुरू की। पेट्रोल पंप खोलने के लिए प्रक्रिया समझाकर करीब 32 लाख रुपये ठग लिए। धोखाधड़ी का एहसास उन्हें तब हुआ जब ठगों ने उनकी कॉल उठाना बंद कर दी।
थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, आदेश पर दर्ज की एफआईआर
धोखाधड़ी का एहसास होते ही मो अनस ने थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।