भास्कर ब्यूरो
बरेली। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के हिंदू विरोधी ब्यानों को लेकर विरोध कर रहे शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। पंडित सुशील पाठक का कहना है कि जब तक स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा जायेगा तब तक वह अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे।
महंत सुशील पाठक बीते दो दिनों से अनशन कर रहे हैं। उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एक तहरीर देकर उन पर हिंदू धर्म विरोधी होने का आरोप लगाया था तथा कहा था कि उनके अनर्गल बयानों की वजह से हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले लाखों करोड़ों लोगों की भावनायें आहत हो रही हैं।
पंडित सुशील पाठक का कहना है कि उन्होंने अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है जब तक स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होगा वह अन्न जल ग्रहण नहीं करेंगे। इस बीच विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने महंत को अपना समर्थन देने का क्रम जारी रखा है।
आज दोपहर सरदार ज्ञानी काले सिंह ने सिख समाज की ओर से अनशन का समर्थन किया। अज्ञानंन ब्रह्मचारी महंत अजय शर्मा, अश्विनी ओबराय, नवनीत सिंह, सनातन धर्म मंदिर के सुभाष अरोरा, सचिन सब्बरवाल, सोनू अरोरा, सिंदी समाज के राजगोपाल खट्टर आदि ने आज अनशन स्थल पर पहुंचकर महंत का समर्थन किया।