बरेली : बेटे की चाहत रखने वाले पिता ने की बेटियों को जिंदा जलाने की कोशिश

बरेली। बेटियां पैदा होने पर युवक पत्नी के साथ लगातार मारपीट करने लगा। उसने पत्नी-बेटियों के सभी प्रमाण पत्र में आग लगा दी। इसके बाद बेटियों को जिंदा जलाने की कोशिश की। महिला ने पति के एक परिचित पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया। अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बिथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बेटियों को साथ लेकर जान बचाकर भागी महिला

थाना बिथरी चैनपुर के एक ग्राम निवासी महिला ने बताया उसकी नौ और चार साल की दो बेटियां हैं। पति संजीव बेटियां पैदा होने के बाद से ही लगातार मारपीट करता है। वह कहता है कि लड़कियों को जन्म क्यों दिया है हमारा वंश चलाने के लिए लड़के को जन्म क्यों नहीं दिया। आठ मई दिन में तीन बजे उसके पति ने आग लगाकर महिला और उसके बच्चों के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, कपड़े आदि जला दिए। दोनों बेटियों को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश भी की। महिला किसी तरह बेटियों को लेकर वहां से जान बचाकर भागी। महिला ने बताया कि आरोपी पति इससे पहले मारपीट कर उसकी बाएं हाथ की उंगली तोड़ चुका है। अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बिथरी पुलिस ने आरोपी पति संजीव, छेड़छाड़ करने वाला जगदीश और उसकी पत्नी सुमित्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

छेड़छाड़ की शिकायत पर उल्टा पति ने पीटा

इस दौरान उनके पति का परिचित जगदीश महिला पर बुरी नजर रखने लगा। दो मई की रात आठ बजे महिला को घर में अकेला पाकर आरोपी जगदीश ने छेड़छाड़ की। यह देख महिला की बेटियां चीखने चिल्लाने लगी। आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। महिला ने आरोपी की पत्नी सुमित्रा से शिकायत की तो उल्टा उसने महिला के साथ गाली-गलौज की। जब पति घर आए तो महिला ने पति से भी शिकायत की लेकिन उसके पति ने उल्टा महिला के साथ मारपीट की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन