
बरेली। मढ़ीनाथ के देवर-भाभी ने घर के पास चल रही चक्की के शोर से परेशान होकर पुलिस में शिकायत की है। उनका कहना है कि उन्हें पहले भी हार्ट अटैक आ चुका है। इस मामले में संचालक से बातचीत की तो वह धमकाने लगा। बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची अशोकनगर मढ़ीनाथ निवासी चित्रा सक्सेना ने बताया कि वह और उनके देवर लंबे समय से हार्ट के मरीज है। उनका इलाज पीजीआई से चल रहा है। उन्हें पहले भी हार्टअटैक पड़ चुका है। उनके घर के पास आटा चक्की है। वह चक्की के शोर से ग्रसित है।
चित्रा ने बताया कि चक्की से शोर से उनके व उनके देवर की हालत प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। विरोध करने पर चक्की संचालक गाली-गलौज करने लगा। वह मारपीट कर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने मामले की जांच कराकर चक्की बंद करने और संचालक के खिलाफ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।