बरेली। हनी ट्रैप मामले में फिर से नया मोड़ आ गया है। पीलीभीत में तैनात एक दरोगा को हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला पर कैंट की युवती के बाद अब किराएदार ने एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी महिला के देवर ने तमंचे के बल दुष्कर्म किया, जातिसूचक शब्द कहे और अश्लील वीडियो वायरल की धमकी दी। पुलिस अब तक इस मामले में चार मुकदमे दर्ज कर चुकी है।
बारादरी की एक महिला ने बताया कि वह माधुरी पाल के मकान में किराए पर रहती है। माधुरी के देवर मनोज पाल ने उनके साथ 11 मई को तमंचे के बल दुष्कर्म किया। माधुरी का बेटा प्रियांशु पाल पहले ही उनकी बेटी से छेड़छाड़ कर चुका है। जब उन्होंने शिकायत की तो माधुरी ने अपने बेटे को बाहर भेज दिया। मनोज पाल ने व्हाट्सएप पर जातिसूचक शब्द कहे। अब माधुरी पाल और मनोज गलत काम करने का दबाव बना रहे है। विरोध करने पर वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे है। वह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर झूठे प्रार्थना पत्र देकर रुपये वसूलते है। बारादरी पुलिस ने चारों के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, एससीएसटी, जान से मारने की धमकी देने और वसूली में एफआईआर दर्ज कर ली है।
हनी ट्रैप मामले में अब तक चार एफआईआर दर्ज
संजयनगर की महिला ने पीलीभीत में तैनात दरोगा को हनी ट्रैप में फंसाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद कैंट की युवती पर धर्म परिवर्तन समेत कई आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। कैंट की युवती ने आरोपी महिला पर रिपोर्ट लिखाई। इसके बाद अब किराएदार ने आरोपी महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।