बरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम और भमोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर दिल्ली समेत कई प्रदेशों के छात्र नेताओं को मादक पदार्थ की तस्करी करते थे। जिसमें एक महिला भी शामिल है। उनके पास से 510 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ रुपये बताई है।
मणिपुर से कच्चा माल मंगाकर करते थे तैयार
संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एसबीआई बैंक सैंधा ब्रांच से मलगांव जाने वाले रास्ते पर अलीगंज के ग्राम खैलम निवासी कुरैशा बेगम, हसनैन, अब्दुल कय्यूम, हबीव उर रहमान और संजीव को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके पास से 195 ग्राम पावर पाउडर, 92 ग्राम स्मैक बनाने में उपयोगी रंग, 31350 रुपये और कार भी बरामद की है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह कच्चे माल को मणिपुर से मंगाते थे। तैयार करके पंजाब, सहारनपुर, दिल्ली, नोएडा, हरिद्वार, उत्तराखंड, मेरठ, इंदौर मध्य प्रदेश यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं द्वारा माल सप्लाई करते हैं।
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम में एसआई विकास यादव, राजेश मिश्रा (सर्विलांस प्रभारी) मुख्यालय लखनऊ, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, विज्ञान रतन सौरभ चौधरी और नितिन यादव मौजूद रहे। वहीं भमोरा थाने के एसआई प्रमोद कुमार, कॉन्स्टेबल उन्नत पवार, सोनू कुमार, अनिल कुमार, ज्योति शर्मा, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार, शुभम कुमार और प्रदीप नागर मौजूद रहे।