दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद किला पुल जनता के लिए समर्पित कर दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार , पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार के अलावा कैंट और मीरगंज विधायक ने एक साथ फीता काटने के बाद नारियल फोड़कर ओवरब्रिज जनता के लिए समर्पित कर दिया। किला पुल वर्ष 1980 में बना था। बीते साल पुल जर्जर हालत में पहुंच गया था। तत्कालीन मंडलायुक्त संयुक्ता समुद्दार ने शासन को मरम्मत का प्रस्ताव भेजा था। उसके बाद शासन ने पुल की मरम्मत के लिए 4.88 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। उसके बाद तीन महीने से मरम्मत का काम चल रहा था।
वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत विधायकों ने नारियल फोड़ा
पुल के ऊपर से वाहनों का आवागमन बंद था। आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुल के नीचे रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना घंटो जाम लगता था। पुल से आवागमन शुरू होने के बाद रामपुर , मुरादाबाद , गाजियाबाद और दिल्ली जाने वाले वाहनों को गुजरने में सहूलियत मिलेगी। प्रदेश के वन मंत्री एवं शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि किला पुल की मरम्मत का काम जिम्मेदारी से कराया गया है। कुछ विलंब जरूर हुआ है लेकिन जनता को लंबे समय के लिए बड़ी राहत मिली है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि जनता को राहत मिली है । पुल की हालत बहुत खराब थी। लोक निर्माण विभाग ने गुणवत्तापूर्ण काम कराकर जनता को राहत दी। उद्घाटन में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा , महानगर अध्यक्ष केएम अरोरा , गुलशन आनन्द , डॉ. अनिल शर्मा, पवन अरोरा , बंटी ठाकुर समेत पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।