बरेली : शीशगढ़ बवाल में एक नाबालिग संग चार लोग गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। शीशगढ़ बवाल में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 बवालियों को और गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेजने के लिए सुबह से ही पुलिस लिखा-पढ़ी में जुटी रही। पुलिस की चौकसी की वजह से क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बहाल है। ज्यादातर लोग कस्बा छोड़कर अपनी-अपनी रिश्तेदारी में रह रहे हैं। कस्बे में पुलिस और पीएसी तैनात है। धार्मिक टिप्पणी के बाद शीशगढ़ में शुक्रवार रात बवाल हुआ था। बड़ी संख्या में भीड़ ने थाना घेरने के बाद टिप्पणी करने वाले छात्र को घेर लिया और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।

पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कहती रहीं, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई। भीड़ जिद पर अड़ी रही रही कि उनके सामने उसके घर से निकालकर गिरफ्तार किया जाए। इसी बीच स्थिति अनियंत्रित हो गई थी। कई घंटो बवाल के बाद भीड़ ने पथराव कर पुलिस कर्मियों से धक्का- मुक्की कर दी थी। जैसे-तैसे स्थिति नियंत्रित करने के बाद अब पुलिस ने बवालियो पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से दंगाइयों में हड़कंप

इस मामले में पुलिस ने 15 बवालियों को जेल भेजा था। जिसके बाद फिर पुलिस ने 4 बवालियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के माध्यम से लगातार बवालियों को चिन्हित कर रही है । उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही हैं। सूत्रों की माने तो बवाल के बाद से ही कस्बे का युवा वर्ग कस्बा छोड़कर फरार हो चुका है। फिलहाल कस्बे में शांति व्यवस्था पूरी तरह से बहाल है।

अधिकारियों ने अहतियातन पीएसी और पुलिस बल तैनात किया हुआ है। इस बता दें कि इस पूरे बवाल के मामले में पुलिस कुल पांच एफआईआर कर चुकी है। जिसमें सबसे पहली एफआईआर धार्मिक टिप्पणी पर हिंदू किशोर के विरुद्ध खिलाफ हुई थी। दूसरी एफआईआर किशोर के पिता के शिकायती पत्र पर मुस्लिम किशोर के विरुद्ध लिखी गई, तीसरा मुकदमा भीड़ के खिलाफ घर घेरने के मामले में किया गया।

चौथा मुकदमा पुलिस की ओर से भीड़ के खिलाफ हुआ। जिसमें पुलिस ने लोकसेवक पर जानलेवा हमला व अन्य धाराओं में किया था। पांचवीं एफआईआर एक भाजपा नेता की ओर से भीड़ जुटाने को लेकर हुई है।शनिवार को डीजीपी ने एसएसपी से मामले की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस ने वीडियो के माध्यम से अज्ञात आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। शनिवार को 50 से ज्यादा लोगों की पहचान करने के बाद 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आईजी डॉ. राकेश कुमार, एसएसपी घुले सुशील कुमार चंद्रभान ने शीशगढ़ हालात पर तीखी नजर बनाए हुए।
वर्जन

राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात, बरेली

एसपी देहात बरेली ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर शीशगढ़ मामले में आज एक नाबालिग समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 3 आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही की गई है जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है, वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार कार्यवाही में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें