बरेली : जमीन खरीदने के नाम पर एयरफोर्स स्टेशन कर्मी से 10 लाख की धोखाधड़ी

बरेली। एयरफोर्स स्टेशन में तैनात कर्मचारी से सेक्शन में तैनात दूसरे कर्मचारी ने जमीन खरीदने के लिए 10 लाख रुपये उधार लिए। उसने उधार लिए रुपये ट्रेडिंग में लगा दिए जो कि डूब गए। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।

एसक्यूएमटीवी एरिया एयर फोर्स स्टेशन निवासी स्वादुल जमात हुसैन ने बताया कि वह वर्तमान में एयरफोर्स स्टेशन में तैनात है। इसी सेक्शन में इज्जतनगर के कुर्मांचल नगर के प्रदीप कुमार दुबे तैनात है। प्रदीप ने जमीन खरीदने के लिए 15 लाख रुपये उधार मांगे। स्वादुल ने नौ फरवरी 2022 को चेक के माध्यम से 10 लाख रुपये उधार दे दिए।

आठ माह बीत जाने के बाद भी जब रुपये नहीं मिले तो स्वादुल ने तकादा किया। प्रदीप टाल मटोल करने लगे। दो जनवरी को उन्होंने बताया कि उधार लिए सभी रुपये ट्रेडिंग में लगा दिए जो कि डूब गए। अब वह रुपये नहीं दे पाएंगे। स्वादुल ने 12 जनवरी को इज्जतनगर पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन