बरेली : सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर नौ लाख की ठगी, FIR दर्ज

बरेली। दंपति ने तीन लोगों को सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बारादरी थाना क्षेत्र के बिहारीपुर करोलान निवासी रूबी ने बताया कि 2020 में शमा परवीन से उनकी मुलाकात हुई। उसने बताया कि उसके पति मो शरीफ सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। वह किसी की नौकरी लगवा सकती है। झांसे में आई रूबी ने शमा परवीन से अपने पति मोहसिन, देवर मोईन हुसैन व आसिफ की नौकरी सऊदी अरब में लगवाने की बात कही।

शमा परवीन ने अपने पति मो शरीफ से उनकी फोन पर कराई। प्रति व्यक्ति तीन लाख रुपये के हिसाब से नौ लाख रुपये का खर्च रूबी को बताया गया। शमा परवीन ने चार माह के अंदर सऊदी अरब में नौकरी लगवाने की बात कहकर नौ लाख रुपये ले लिए। चार माह से अधिक समय बीत जाने पर जब नौकरी नहीं लगी तो रूबी को धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

वह पैसे मांगने शमा परवीन के घर गई तो पता चला वह अपने पिता के घर रोयल चौधरी मोहल्ला टंकी के पीछे कस्बा सेंथल हाफिजगंज में शिफ्ट हो गई है। शमा परवीन व उसके पति मो शरीफ के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें