बरेली : बुखार से बच्ची की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। निजी अस्पताल में बुखार से फतेहगंज पश्चिमी की छह माह की बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। फतेहगंज पश्चिमी के भिटौरा निवासी सौरभ सिंह ने बताया कि सात अप्रैल को उनकी बेटी नन्दन को तेज बुखार आया। वह मिनी बाईपास के पास स्थित निजी अस्पताल लेकर बेटी को गए।

यहां डॉक्टर ने आईसीयू वार्ड में भर्ती कर लिया। मंगलवार सुबह सात बजे परिजनों ने अस्पताल से छुट्टी कराने की बात कही। आठ बजे परिजनों को नन्दन की उपचार के दौरान मौत हो जाने की सूचना दी। मृतका के परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। अस्पताल कर्मचारियों ने जानकारी देकर फौरन कर्मचारी नगर चौकी पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इज्जतनगर इंस्पेक्टर ने बताया मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें