बरेली। नवाबगंज के टहा गांव में एक छात्रा ने इंटर में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली। उस वक्त घर में और कोई मौजूद नहीं था। छात्रा ने दुपट्टे का फंदा बनाया और कुंडे के सहारे झूल गई। परिजन जब घर पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नवाबगंज के टहा गांव का मामला
21 वर्षीय काजल पुत्री हरीश एक इंटर कॉलेज की छात्रा थी।मंगलवार को परिणाम घोषित होने की जानकारी पर काजल ने अपना रिजल्ट चेक किया रिजल्ट में फेल होने की बात देख कर वह तनाव में आ गई। मंगलवार को ही दोपहर तीन बजे जब घर में कोई नहीं था तब उसने अपने ही कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कमरे में दुपट्टे का बनाया फंदा, कुंडे लटककर की आत्महत्या
पिता हरीश और मां रेशम वती जब कर पहुंची तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। घर में चीख पुकार सुन आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के चचेरे भाई सुनील और मामा महेंद्र पाल ने बताया कि काजल फेल होने की बात से ही काफी घबरा गई थी। वह घर वालों को फेल होने की जानकारी देने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।