बरेली : आलमगीरीगंज में पांच लाख के नोट समेत 15 लाख का सामान जलकर हुआ राख

बरेली। शहर के सबसे घने इलाके आलमगीरीगंज में शार्ट सर्किट से रग्गन पटवा की दुकान में आग लग गई। 5 लाख के नये नोटों से बने हार समेत करीब 15 का सामान जलकर राख हो गया। उनके पड़ोस के राधे ज्वेलर्स का भी काफी फर्नीचर कैश और कुछ सामान जल गया। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू किया। रग्गन पटवा की काफी पुरानी दुकान है।

फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर किया काबू, राख हो चुका था सामान

उसमें त्योहार, विवाह से संबंधित सभी श्रृंगार का सामान मिलता है। मोती, हार तमाम तरीके की सजावट की चीज रहती हैं। आलमगीरीगंज की काफी नामचीन दुकान होने की वजह से दिन में वहां काफी भीड़ रहती है। शुक्रवार आधी रात को अचानक उसमें आग लग गई। इससे वहां सारा सामान जल गया।

बैंक से शुक्रवार को ही नोट लेकर आए थे प्रेम बाबू

रग्गन पटवा दुकान के मालिक प्रेम बाबू ने कहा कि अब सहालग शुरू हो गई है। इस वजह से शुक्रवार को ही बैंक से नए नोट लेकर आए थे। नोटों के कुछ हार बन गए थे, बाकी बनाने की तैयारी थी। आग की वजह से सभी नोट जलकर राख हो गए। वहीं राधे ज्वेलर्स के मालिक सतीश रस्तोगी ने बताया कि उनकी दुकान में भी दो ढाई लाख रुपये का सामान फर्नीचर और कैश जलकर खाक हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें