बरेली : हे दुख भंजन, मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार…

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार, पवन सुत विनती बारम्बार…। पवन सुत हनुमान के अवतरण दिवस पर शहर की सिविल लाइंस कॉलोनी, सिटी गार्डन कॉलोनी, मालियों की पुलिया, कर्मचारी नगर, आवास-विकास, बदायूं रोड, महानगर कॉलोनी, इंटरनेशनल सिटी के मंदिरों में भक्तों ने बजरंग बली की पूजा-अर्चना करके सुंदरकांड का पाठ किया। कई जगह भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ करके लड्डू का प्रसाद चढ़ाया। हनुमान मंदिरों के बाहर मेले के उत्सव जैसा माहौल देखा गया।

हनुमान जी के अवतरण दिवस पर सिविल लाइंस, सिटी गार्डन कॉलोनी, मालियों की पुलिया

देर शाम तक भक्ति गीत गूंजते रहे। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सिविल लाइंस मंदिर पर सुबह सूर्य निकलने से पहले बजरंग बली के दर्शन करने के लिए भक्त लाइन में खड़े दिखाई दिए। देर शाम तक हनुमान जी के दर्शन करने का सिलसिला चलता रहा। सिटी गार्डन कॉलोनी में संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। भक्तों ने मंदिर में बजरंगबली के दर्शन किए। कुछ श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर अपनी ओर से भंडारे का आयोजन भी किया।

समेत अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और भंडारा

अलखनाथ मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शनों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने बेसन के लड्डू, फूलों की माला बजरंग बली को अर्पित की। तिलक इंटर कॉलेज मंदिर गेट के बाहर हनुमान मंदिर में भी भगवान बजरंग बली के दर्शन करके प्रसाद चढ़ाया। प्रमुख श्रद्धालुओं में अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव नरेशचंद्र वर्मा, एमएस सलूजा, डीसी मौर्य आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले