बरेली। हनीट्रैप गैंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, गैंग अब तक करीब 35 लोगों से ढाई करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। पिछले चार सालों से महिला और युवती अलग अलग लोगों को हनीट्रैप में फंसा रहीं थीं। पुलिस के मुताबिक गैंग में कई महिला और लड़कियां शामिल हैं। बरेली पुलिस ने कैंट थाने में एक महिला, एक युवती और एक युवक के खिलाफ अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। केस बरेली की रहने वाली एक महिला ने ही दर्ज कराया है। पुलिस के पास अलग अलग लोगों के शिकायती पत्र पहुंचे हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि महिला और लड़कियां पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करती हैं, उसके बाद प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रही हैं। एसएसपी का कहना है कि जल्द इस गैंग का खुलासा कर दिया जाएगा, इसमें पुलिस की 2 टीमें लगाई गईं।
पूर्व एसओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद गैंग का हुआ खुलासा
विगत 6 जून को बरेली के बारादरी क्षेत्र की 38 साल की एक महिला ने एसएसपी को शिकायत करते हुए कहा कि एक अनजान नंबर से मेरे पास कॉल आई, कॉल करने वाले ने खुद को एसओ बताया। झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मुझे व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल की गई। वीडियो कॉल पर ही आरोपी ने अपनी वर्दी उतारकर न्यूड होकर अश्लील हरकत कीं। एसएसपी ने जांच कराई तो पता चला कि आरोपी राजेंद्र सिंह पीलीभीत में एसओ है, जिसके खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में केस दर्ज किया गया। एसएसपी बरेली की रिपोर्ट पर आरोपी एसओ को पीलीभीत के एसपी ने निलंबित कर दिया। इस प्रकरण की जांच चल रही है।
हनीट्रैप गैंग के 3 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज़
लेकिन तीसरा मुकदमा 12 जून की रात दर्ज होने के बाद अब कहानी में नया मोड़ आ गया है। अभी तक पहले दोनों मुकदमों में पीड़िता 38 साल की महिला है, लेकिन इस तीसरे मुकदमे में 38 साल की महिला पर हनीट्रैप गैंग चलाने का आरोप लगाया गया। इस केस में पीड़िता कैंट की रहने वाली 28 साल की एनजीओ से जुड़ी महिला है। जिसमें पहले दोनों मुकदमों की पीड़िता को हनीट्रैप गैंग चलाने की गैंग लीडर बताया। 28 साल की महिला ने बरेली के कैंट थाने में तीन लोगों पर केस दर्ज कराते हुए कहा कि 38 साल की महिला के यहां मेरा आना जाना था। मैं सामाजिक संगठन से जुड़ी हुई हूं इसलिए मेरा कई साल से आना जाना रहा है। उस समय 38 साल की महिला के घर एक अन्य युवती और युवक भी शामिल थे।
इन तीनों ने मुझे कहा कि एनजीओ में क्या रखा है, तुम हमारे गैंग में शामिल हो जाओ, तुम्हे मोटी कमाई कराई जाएगी। महिला, लड़की और वहां मौजूद युवक ने मुझे न्यूड फोटो और वीडियो दिखाए और मोटी कमाई करने का दबाव डाला। विरोध करने पर धमकी दी गई।
यह तीनों लोग जबरन मुझे हनीट्रैप गैंग में शामिल करने का दबाव बना रहे थे। इन तीनों ने ही बंधक बनाकर मारपीट कर हत्या की धमकी दी। पीड़ित लोग जो हनीट्रैप का शिकार हुए हैं उनमें पुलिसकर्मी, एक दुकानदार, रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हैं। यह सभी इस गैंग में फंसकर मोटी रकम दे चुके हैं, उसके बाद भी महिला और लड़की हर माह 20 हजार रुपये लेती हैं। यह गैंग पांच लाख से 7 लाख रुपये तक हड़प चुका है। पैसों की डिमांड पूरी न करने पर न्यूड वीडियो को वायरल करने और इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देता है।पुलिस की अभी तक की जांच में आया कि हनीट्रैप का गैंग 2019 से लेकर अब तक करीब 2 से 2.5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। इसमें कई महिलाएं और लड़की शामिल बताई गई हैं। मुकदमा दर्ज कराने वाली एनजीओ से जुड़ी 28 साल की महिला ने पुलिस बताया कि हनीट्रैप गैंग में 30 से 35 लोग फंस चुके हैं, जिनमें रिटायर्ड अधिकारी और पुलिसकर्मी, व्यापारी नेता भी शामिल हैं।
32 साल की महिला भी गैंग में शामिल है। इसने एक रिटायर्ड अफसर को कॉल कर बुलाया। उनसे 7 लाख रुपए हड़प लिए। रिटायर्ड अधिकारी को घर बुलाया, वीडियो बनाई 61 साल के एक रिटायर्ड अधिकारी भी हनीट्रैप का शिकार हुए हैं। रिटायर्ड अधिकारी के अनुसार वह फेसबुक चलाते हैं। फेसबुक पर उनके बहुत फ्रेंड हैं। एक महिला जो बरेली की रहने वाली है, वह कई साल से जुड़ी हुई थी। महिला कई बार गुड मॉर्निंग की मैसेज भेजती थी। बरेली की रहने वाली थी तो उससे दोस्ती हुई। जिसके बाद महिला मीठी मीठी बात करने लगी। तो कई बार घर आने के लिए कहा। मैने कहा कि मैं घर नही आ सकता। बेटा मेरा जॉब करता है, बेटी की शादी हो चुकी। यह महिला कई बार अपनी न्यूड फोटो और वीडियो भेजने लगी। इस महिला ने झांसे में लेकर फंसा लिया। जब मैं इससे मिला तो मैने कपड़े उतारे, तभी मेरी वीडियो बना ली। उसके बाद मैं मोटी रकम दे चुका हूं, लगातार मेरा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे मैं परेशान हो चुका हुं।
32 साल के व्यापारी की वीडियो सामने आई
32 साल के एक व्यापारी को भी हनीट्रैप में फंसाया गया। 2022 में महिला से इस व्यापारी की जान पहचान हुई। व्यापारी शहर में कार्यक्रम में गया था, वहां महिला भी मिली। जिसके बाद दोनों की व्हाट्सएप पर दोस्ती हो गई। व्यापारी जब महिला के घर गया तो महिला घर पर अकेली थी। महिला ने शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए कहा। पहले महिला ने खुद अपने कपड़े उतारे, उसके बाद व्यापारी ने भी कपड़े उतारे। तभी एक अज्ञात शख्स ने विंडो से वीडियो बना ली। न्यूड वीडियो बनाकर मुझे एक साल से परेशान किया जा रहा है। इसके बदले में कई लाख रुपये दे चुका हूं। पीड़ित ने पुलिस को वीडियो और अन्य साक्ष्य भी उपलब्ध कराए हैं।
वर्जन – राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात, बरेली
एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इसमें अलग अलग लोगों द्वारा शिकायत की गई हैं। पीड़ित लोगों की शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है। इससे संबंधित अभी तक 3 लोगों पर केस दर्ज किए जा चुके हैं। गैंग में कई महिलाएं और लड़की शामिल बताई गई हैं, जिनके फोटो और वीडियो की जांच कराई जा रही है। जो भी लोग इस गैंग को चलाने और लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा ठगने में शामिल पाए जाते हैं, उन्हें अरेस्ट कर पूरे गैंग का खुलासा किया जाएगा।