बरेली : अच्छे नंबर से पास होना चाहते हो, तो 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दो

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। ठग ने कॉल कर खुद को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज का अधिकारी बताकर पहले 10वीं के छात्र को उसके कम नंबर होने की जानकारी देकर डराया। इसके बाद अच्छे अंक से पास होने का लालच देकर दस हजार रुपये की मांग की। छात्र ने मामले की जांच कराने की मांग की है। यूपी बोर्ड के छात्र परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे है। ऐसे में वह आसानी से ठग के झांसे में आ जाते है और पैसे ट्रांसफर कर देते है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के निवासी इंटर के छात्र असद अंसारी ने बताया कि उनके पास बुधवार शाम करीब पांच बजे अज्ञात नंबर से कॉल आया। ठग ने रोल नंबर के साथ माता-पिता का नाम बताकर वेरीफाई करते की बात कही। छात्र के पूछने पर ठग ने खुद को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज का अधिकारी बताकर कहा कि तुम्हारा रिजल्ट आने वाला है।

खुद को बोर्ड ऑफिस प्रयागराज का अधिकारी बताकर ठग ने मांगे रुपये

कुछ विषय में नंबर बहुत कम है। यदि बेहतर नंबर से पास होना चाहते हो तब हमारे एकाउंट में दस हजार रुपये ट्रांसफर कर दो। ताकि रिजल्ट आने से पूर्व तुम्हारे नंबर सही करा दिए जाएं। असद ने जब अपने माता-पिता को इस बारे में बताया तो वह हैरान रह गए। छात्रों द्वारा बोर्ड फार्म में जो मोबाइल नंबर पंजीकृत किया था जालसाज उसी नंबर पर फोन कर रहे है।

कॉल कर छात्र का रोल नंबर और माता-पिता का नाम बताकर झांसे में लिया

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कॉल करने वाले बकायदा छात्रों को उनका नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि के साथ माता-पिता का नाम आदि बताकर पहले वेरीफाई कराता है। जिससे परीक्षार्थी और अभिभावक भ्रमित हो रहे हैं। जालसाज द्वारा छात्रों को जिस तरीके से सही सही डिटेल बता रहा है। इससे सवाल उठता है कि उनके पास यह जानकारी आई कहां से है। छात्र असद अंसारी ने मामले की जांच कराने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...