भास्कर ब्यूरो
बरेली। इंडियन मेडीकल एसोसियेशन (आईएमए) के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव को लेकर मेडीकल लॉबी में काफी हलचल है। चुनाव दस सिंतबर को होना है, इस बीच डा. गौरव गर्ग को निर्विरोध सचिव निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
आईएमए के अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। डा. अमित खन्ना व डा. आरके सिंह के बीच अध्यक्ष पद का कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए चार डाक्टरों डा. आरके भास्कर, डा. राजकुमारी मित्तल, डा. सचिन अग्रवाल व डा. विपिन कुमार वार्ष्णेय के बीच मुकाबला माना जा रहा है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए डा. निकुंज गोयल व डा. सुमित अग्रवाल के बीच वोटों का बंटवारा होगा। इस बीच कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को भी निर्विरोध चुन लिया गया है।
चुनाव अधिकारी डा. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव एक संचालन समिति की ओर से कराया जा रहा है। जिसमें डा. विमल भारद्वाज, डा. विनोद पागरानी, डा. राजेश अग्रवाल, डा. मनोज अग्रवाल व डा. अजय भारती को शामिल किया गया है। चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दस को मतदान होगा। उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।