बरेली। सीबीगंज क्षेत्र की गांव खना गौटिया बंडिया में शनिवार को खूंखार कुत्तों ने घर के पास खेल रहे दो बच्चों पर हमला कर दिया। उन्हें कई जगह से नोचा। गंभीर हालत में दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव में रहने वाले ड्राइवर इरफान का बेटा आरिश अपने फुफेरे भाई व थाना कैंट के कलारी गांव निवासी हुसैद समेत अन्य बालकों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। कुत्तों ने कई जगह से नोचकर बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर लिया। बच्चों के चीख-पुकार पर आसपास के लोगों ने भगाकर बच्चों को बचाया। परिजनों ने दोनों बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इस कदर आवारा खूंखार कुत्तों का आतंक है कि बच्चों के घर से बाहर खेलने पर भी चिंता लगी रहती है।
दो साल में चार बच्चों की जान ले चुके है खूंखार कुत्ते
इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि दो साल में खूंखार कुत्ते चार बच्चों की जान ले चुके हैं, जबकि 18 से अधिक बच्चों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर चुके हैं। दो महीने पहले खना गौटिया के अयान की कुत्तों के हमले से मौत हो गई थी। फरवरी में बंडिया नई बस्ती निवासी बच्ची परी को कुत्तों ने मार डाला। पिछले साल रोहणी और मोरपाल नाम के बच्चों की कुत्तों के हमले में मौत हो चुकी है। खूंखार कुत्तों के आतंक से ग्रामीण भयभीत है।