बरेली : फिल्मी स्टाइल में तमंचे से ठांय-ठांय, सिगरेट के छल्ले बनाते युवकों का वीडियो वायरल

बरेली। बारादरी के दुर्गानगर में बीच सड़क फिल्मी अंदाज में एक युवक का फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फायरिंग करने वाले के साथी ने मोबाइल से वीडियो बनाया है। वीडियो में गाली-गलौज करते भी सुना जा सकता है। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। वायरल वीडियो में रात में बीच सड़क चार लड़कों का ग्रुप खड़ा है। एक काले रंग की बुलेट भी दिखाई दे रही है। आठ सेकेंड के इस वीडियो में चैक की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने एक युवक सिगरेट पीते हुए तमंचा निकालता है।

तमंचे में कारतूस डालने के बाद फायरिंग करता है। यह वीडियो ग्रुप के ही एक साथी ने अपने मोबाइल से बनाया है। साथ ही वह फारिंग करने वाले को गाली भी दे रहा है। वायरल वीडियो दुर्गानगर का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक फायरिंग करने वाला दुर्गानगर का गोपाल मिश्रा बताया जा रहा है। इस संबंध में बारादरी पुलिस ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है। वीडियो के आधार पर जांच कराई जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन