दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली । एक बार फिर कठघरे में खाकी नजर आ रही है आज से 4 महीने पहले बिथरी पुलिस की वर्दी के आगे मजबूर पिता ने अपने बेटे को खो दिया था। जिसके बाद मजबूर पिता अपने बेटे के इंसाफ के लिए तड़पता रहा और पीड़ित पिता का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया। लेकिन कहते हैं कि ऊपर वाले की लाठी बे-आवाज़ होती हैं। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बादबिथरी चैनपुर थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 5 पुलिसकर्मियों पर नाबालिक की पीठ -पीठ कर हत्या करने का आरोप लगा हैं।
एक बार फिर कठघरे में खाकी
आपको बता दें थाना बिथरी चैनपुर के परसोना निवासी मृतक अकरम के पिता पप्पू ने बिथरी थाने में एफ आई आर दर्ज कराई जिसमें पप्पू ने बताया था कि उनका बेटा 17 अप्रैल को मारिया फ्रोजन फैक्ट्री में भैंस बेचकर आ रहा था। अकरम का पप्पू नें काफी देर रात तक इंतजार किया। जब उनका बेटा अकरम नहीं आया तब पप्पू ने अकरम को फोन मिलाया। तो अकरम नहीं जल्द आने की बात कही।
इस बीच पप्पू का कहना था कि 15 मिनट ही गुजरे थे। उनके फोन पर दूसरा फोन आता है जिसमें आवास पुलिस की होती है कहते हैं हम पुलिस बोल रहे हैं जल्दी आ जाओ और 50 हज़ार लेकर आना नहीं तो तुम्हारे बेटे का गोकशी में चालान कर दिया जाएगा। फोन सुनकर उसके होश उड़ गये। पप्पू ने गांव वालों को इकट्ठा किया और भागकर बिलाल मस्जिद थाना कैण्ट पर पहुंचा तो देखा कि दरोगा व सिपाही और होमगार्ड उसके बेटे को मार रहे थे, वो जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था।
गांव वालों को देखकर पुलिस वाले हड़बड़ा गए। गांव के प्रधान ने तुरंत ही इसकी सूचना एसओ बिथरी चैनपुर अश्वनी कुमार चौबे को दी। वह फोर्स सहित मौके पर आ गये, आते ही पुलिस वालों का पक्ष लिया और कहा कि ज्यादा चूँ चपड़ की तो गांव में आग लगा दूंगा और गोली मार दूंगा। वहीं गांव के कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। लेकिन अकरम की मौत हो चुकी थी।प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक साजिश के तहत पुलिस वालों को बचाने के लिए उसके पुत्र के शव को जिला अस्पताल भेजा और शव का पोस्टमार्टम 18 अप्रैल को कराया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर 16 चोटों के निशान आए। आरोप है कि पुलिस द्वारा उसके बेटे के पास रखे 30, 400 रुपए जो वह भैंस बेचकर लाया था।
वह भी छीन लिए और उसका मुकदमा दर्ज नही किया गया। साथ ही कैंट थाने में पुलिस वालों ने बे-बुनियाद मुकदमा दर्ज करा दिया।आज कोर्ट के आदेश के बाद एसआई धर्मेंद कुमार, सिपाही विनीत कण्डवाल, सिपाही राजेश, प्रभारी निरीक्षक बिथरी थाना अश्वनी कुमार चौबे, होमगार्ड वीरपाल समेत एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके बाद उनके पिता को न्याय मिलता नजर आ रहा है।