
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली प्रेमनगर के रामलीला ग्राउंड के पास स्कूटी से आया दूसरे समुदाय का युवक किशोरी का अपहरण कर ले गया। उस वक्त के किशोरी अपनी सहेली के साथ थी। जानकारी पर परिजनों ने थाने में हंगामा किया। इसके बाद थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बेटी को बरामद करने की मांग को लेकर परिजन एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां उनकी मुलाकात एसपी सिटी से नहीं हो सकी।
इज्जतनगर के मठलक्ष्मीपुर निवासी युवक धार्मिकस्थल के बाहर पूजा की सामग्री बेचता है। उसने बताया कि शुक्रवार को उसकी नाबालिग बेटी हार्टमैन रोड पर स्थित चन्द्रा गैस एजेंसी के सामने बैठी थी। साथ में उसकी सहेली भी थी। शाम पांच बजे उसकी बेटी रामलीला ग्राउंड के पास पहुंची, तभी पीछे से स्कूटी पर सवार एक युवक आया। वह किशोरी का अपहरण कर अपने साथ ले गया। जानकारी होने पर किशोरी का पिता अपने कई रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पहुंचा। इसके बाद थाने आए।
स्कूटी से आया दूसरे समुदाय का युवक
यहां उसने घटना बताते हुए बेटी को जल्द बरामद करने की मांग की। इस दौरान थाने में हंगामा भी हुआ। पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को परिजन एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे, यहां उनकी मुलाकात एसपी सिटी से नहीं हो सकी। वह दोबारा बेटी की बरामद करने की मांग को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीसी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार और किशोरी को बरामद कर मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।