बरेली: उर्स में देश-विदेश से लाखों की संख्या में आला हजरत के मुरीद करेंगे शिरकत

बरेली। आला हजरत इमाम अहमद रजा बरेलवी 106 वां  तीन दिवसीय उर्स 29, 30, 31 अगस्त को मनाया जाएगा। उर्स की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। उर्स की व्यवस्था के लिए 1100 रजाकार लगाए गए हैं। उर्स की सभी रस्में दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रजा खान की सरपरस्ती में होगी। वहीं दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा कादरी की सदारत और सय्यद आफिस मियां, राशिद अली खां की देखरेख में दरगाह परिसर व इस्लामिया मैदान के सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे।

उर्स का आगाज 29 अगस्त को परचम कुशाई की रस्म के साथ होगा। 30 अगस्त को जुमा की नमाज-ए-फज्र कुरान ख्वानी और सुबह 09:58 मिनट पर रेहाने मिल्लत कॉन्फ्रेंस होगी। इसके बाद साढ़े दस बजे मुफस्सिर-ए-आज़म के कुल शरीफ की रस्म अदा होगी।

रात में मशहूर उलेमा की तकरीर होगी और वहीँ रात 01:40 पर मुफ़्ती आज़म-ए-हिन्द का कुल होगा। उर्स तीसरे व अंतिम दिन 31 अगस्त को दोपहर 02:38 पर आला हजरत के कुल शरीफ की रस्म अदायगी होगी। उर्स में देश विदेश से लाखों की संख्या में आला हजरत के मुरीद शिरकत करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक