बरेली : हापुड़ कांड को लेकर वकीलों ने दोबारा शुरू की हड़ताल

दनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। हापुड़ कांड को लेकर वकीलों की हड़ताल दोबारा से शुरू हो गई है। पूरे दिन वकील कामकाज से विरत रहे, वादकार पूरे दिन अदालतों में भटकते रहे। इस बीच वकीलों ने 13 सितंबर को एक बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी। यूपी बार की ओर से वकीलों की हड़ताल को लेकर कदम वापस खींच लिए गए थे।

इस बीच यूपी बार के पूर्व अध्यक्ष व काउंसिल के सदस्य शिरीष मेहरोत्रा ने बार अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आपत बैठक बुलाने की मांग की थी। दवाब में आये नेतृत्व ने कल ही हड़ताल की घोषणा कर दी थी। आज पूरे दिन हड़ताल रही, 12 सितंबर को भी हड़ताल जारी रहेगी। इस बीच 13 को एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति को तय किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन