देवरनियां, बरेली । नगर पंचायत देवरनियां में लगी लाईटें पिछले दो माह से खराब पड़ी हुई हैं। हद तो यह कि शिकायत के बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे नगर वासियों में आक्रोश पनप रहा है। नगर पंचायत देवरनियां में पंचायत कार्यालय, कब्रिस्तान, मंदिर आदि स्थानों पर लगी लाइटें को खराब हुए दो माह गुजर गया है,मगर इसे ठीक कराने की जहमत जिम्मेदारों ने नहीं की है, जिससे रात में यहां अंधेरा रहता है।
सभासद पुत्र और सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव मोहसिन उद्धीन ने बताया कि इस बाबत नगर पंचायत चेयरमैन और ठेकेदार को कई मर्तबा अवगत कराया जा चुका है,मगर अभी तक लाइटें ठीक नहीं कराई जा सकी हैं,जिससे जनता परेशान है।
वहीं चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी का कहना है कि हर समय लाइटें जलने और दिन में बंद न होने से दो सप्ताह पहले ही लाइटें खराब हुई है, सामान आ रहा है, जल्द ठीक होगीं।