बरेली : पत्ता गोभी की आड़ में हो रही थी शराब की तस्करी, 20 लाख की शराब बरामद

बरेली। स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। वह ट्रक में पत्ता गोभी की बोरी के अंदर अंग्रेजी शराब की 158 पेटी शराब लेकर बिहार जा रहा था। जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसटीएफ लखनऊ पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम को सूचना मिली कि शराब तस्कर चण्डीगढ़ से ट्रक में सब्जियों में छिपाकर अंग्रेजी शराब बेचने के लिए लखनऊ के रास्ते बिहार जा रहे है। टीम ने लखनऊ के पास बाराविरवा चौराहा बौद्ध विहार शान्ति उपवन के पास गुरुवार को 1.15 बजे ट्रक को रोककर चेक किया। ट्रक में पत्ता गोभी के अंदर अंग्रेजी शराब की 158 पेटियां छिपाकर रखी हुई थी। चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल और नकदी बरामद हुई।

चण्डीगढ़ की 1100 रुपये प्रति पेटी कई राज्यों में 2500 तक बिकती है

पूछताछ में बदायूं के बिलसी निवासी चालक अंकेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब को हरियाणा के मयंक बजाज उर्फ गोलू ने ट्रक पंचकूला में लोड कराया और पानीपत में उसको ट्रक दे दिया। उसने ट्रक बिहार में मंटू कुमार झा दरभंगा बिहार में पहुंचाने को कहा, बदले में 20 हजार रूपये देने को कहा था। वह चण्डीगढ़ में प्रति पेटी 1100 रुपये की दर से खरीदता है और 2500 रुपये प्रति पेटी के हिसाब से उत्तराखण्ड, बिहार और यूपी के विभिन्न जनपदों में सप्लाई करता है।

टीम में ये रहे मौजूद

निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी विनोद सिंह, सुनील सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, रणधीर सिंह, गौरव सिंह, प्रशान्त सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन