मीरगंज-बरेली। नैपाल हत्याकांड के नामजद मुख्य आरोपी को पुलिस ने जेल भेजकर आलाकत्ल बरामद किया है। मीरगंज क्षेत्र के गांव करनपुर में तीन दिनों पूर्व रात्रि के दौरान हुए नैपाल उर्फ विधायक हत्याकांड के नामजद मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसकी निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर विधिक कार्यवाही के उपरांत उसे जेल भेज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी
आपको बता दें कि मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के खादर इलाके के गांव करनपुर के रहने वाले नैपाल सिंह उर्फ विधायक की सोमवार देर रात्रि दौरान हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मृतक के भाई ने गांव करनपुर निवासी सुरजीत पुत्र गुरपाल व अन्य अज्ञात संभावित आरोपियों के खिलाफ मीरगंज कोतवाली में हत्या के आरोप में मुकददमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नामजद हत्यारोपी सुरजीत को गांव नगरिया से आगे नौगवां जाने वाली मोड़ से गिरफ़्तार कर लिया। जिसकी निशान देही पर आला कत्ल एक लोहे का पाईप बरामद किया। पुलिस पूछताछ में सुरजीत ने नैपाल की हत्या करना स्वीकार किया है।
वर्जन : कुंवर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, मीरगंज बरेली।
नैपाल हत्याकांड के नामजद आरोपी सुरजीत निवासी गांव करनपुर को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही उपरांत न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। और आरोपी की निशानदेही पर आला कत्ल एक लोहे का पाइप तथा अन्य कई सबूत पुलिस ने बरामद किए हैं।