बरेली : बहेड़ी में ट्रॉली से कई पशु बरामद, चेयरमैन संग सात लोग गिरफ्तार

बरेली। बहेड़ी में तस्करी की सूचना पर ग्रामीणों ने प्रतिबंधति पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ ली। चालक ने ट्रॉली से कई पशु फेंक दिए जिससे तीन पशुओं की मौत हो गई। यह देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ट्रॉली के साथ चल रही फरीदपुर चेयरमैन लिखी कार ग्रामीणों ने रोक ली और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चेयरमैन पति समेत सातों को गिरफ्तार कर लिया। चौकीदार की तहरीर पर सात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

मामला गुरुवार रात करीब 11 बजे बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिंगौथी गांव के पास का है। ग्रामीणों ने तस्करी की सूचना पर प्रतिबंधित पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया। चालक ने ट्रॉली में पशु ठूसकर भरे हुए थे। ग्रामीणों को देख आरोपी ने कुछ पशुओं को फेंक दिया। जिससे तीन पशुओं की मौत हो गई और दो के पैर टूट गए। यह देख ग्रामीण हंगामा करने लगे। ट्रैक्टर-ट्रॉली से साथ चल रही नगर पंचायत फरीदपुर लिखी कार को भी भीड़ ने रोक लिया। कार में सवार चेयरमैन पति देवदत्त राजपूत समेत सुनील, गंगाराम, महेंद्र पाल, नरेश पाल, नरेशपाल को भीड़ ने पुलिस के आने तक रोककर रखा।

सूचना पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय व सीओ डॉ. तेजवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। चुरैली निवासी चौकीदार प्रेम पाल की तरफ से ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मोहसिन, देवदत्त राजपूत, सुनील, गंगाराम, महेंद्र पाल, नरेश पाल और नरेश पाल के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें