बरेली : कई लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

बरेली। शहामतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कई लोगों को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। अधिकतर लोग नवाबगंज और शेरगढ़ से पहुंचे थे।जनपद प्रभारी जितेंद्र कश्यप ने कहा कि आज वर्तमान समय में जो हालात है सड़कें खुदी पड़ी है।

कार्यक्रम में कांग्रेस की सदस्यता लेते लोग

सीवर लाइन टूटी हुई है। स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति बदहाल है जिससे लोग परेशान हैं। इस नगर निकाय चुनावों में निश्चित ही परिणाम चौंकाने वाले होंगे । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि आज लोग कांग्रेस पार्टी की ओर देख रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जो आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया। उससे सभी प्रभावित है और कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी नगर निकाय चुनाव क्षेत्रीय मुद्दों को अधिक से अधिक उठाकर लोगों को जागरूक कर लड़ेगी और बड़ी संख्या में कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे। इस अवसर पर मोहम्मद सज्जाद, तलत हुसैन, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, जिला उपाध्यक्ष सुरेश बाल्मीकि, अरशद अली, रियाज अंसारी, कलीम अख्तर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट