बरेली। कभी इंस्टाग्राम, कभी फेसबुक, कभी ट्विट्स – बरेली के मेयर डा. उमेश गौतम सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं। उत्तर प्रदेश के शायद कुछ ही ऐसे गिने चुने राजनेता हैं, जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर इतना एक्टिव रहते हों। भारतीय जनता पार्टी ने अपने इस सोशल मीडिया स्टार की खूबी को बखूबी पहचाना है और उसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है। पीलीभीत के भाजपा कार्यकर्ताओं को मेयर डा. गौतम ने सोशल मीडिया के टिप्स दिए। उन्होंने समझाया कि कैसे सोशल मीडिया का अपने पक्ष में इस्तेमाल करें।
डा. उमेश गौतम ने पीलीभीत में सोशल मीडिया वालिंटियर्स को सम्बोधित किया। उन्होने बताया कि साल 2017 के बाद से जब से वह मेयर बने। जनता को सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी। आज उनके बड़ी संख्या में फालोअर्स हैं। बरेली के विकास के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है मथुरा में कॉरिडोर बनने जा रहा है, काशी में बन चुका है। बरेली में भी मुख्यमंत्री द्वारा नाथ नगरी कॉरिडोर की स्थापना की गई और शिलान्यास किया। उन्होंने सभी वालिंटियर्स में जोश भरा और कहा कि आप सभी पीलीभीत के टाइगर हैं अब मोदी जी ने यहां जिन प्रत्याशी को भेजा है, उनका प्रचार प्रसार अच्छी तरह से किया जाये। नौ अप्रैल को प्रधानमंत्री खुद पीलीभीत आ रहे हैं। उनके लिए अभी से इतना प्रचार करें कि वह भी महसूस करें कि पीलीभीत के लोग उनके कितने दीवाने हैं। उनको कितना चाहते हैं। उनके साथ व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा, सह संयोजक शशी भूषण व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।