बरेली: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन का ज्ञापन

बरेली। पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। इससे पहले ग्राम सेवकों ने गांधी उद्यान से बरेली कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन देते हुए ग्राम रोजगार सेवकों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संविदा पद पर नियुक्त 36 हजार ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित किया जाए।

इस मौके पर ग्राम सेवकों ने बताया कि उनकी सरकार से मांग है कि ग्राम पंचायतों में सहायक सचिव ग्राम विकास सहायक का पद सृजित कर ग्राम रोजगार सेवकों को समायोजित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाये। इसके अलावा रोजगार सेवकों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु मानव संसाधन नीति (एआरपालिसी) एवं रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति के पूर्व श्रम उपायुक्त मनरेगा की सहमति ली जाये एवं 24,हज़ार रुपए मानदेय प्रतिमाह की व्यवस्था की जाय।

इसके साथ भाजपा शासित राज्यों में (राजस्थान, उड़ीसा, हिमांचल प्रदेश) के तर्ज पर ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित किया जाय। ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों का पासवर्ड भुगतान का प्रथम डोंगल हस्ताक्षरकर्ता के रूप में ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाये। वही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान गंगादीन कश्यप जिलाध्यक्ष, सतीश कश्यप ,सरिता यादव महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष,जयसिंह गंगवार ,दीपक कुमार ,ममता राजपूत ,रमेश चंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें