
बरेली। व्यापारी नेता जफर बेग, नेता शोभित सक्सेना, महानगर अध्यक्ष राजीव ऐरन के नेतृत्व में बरेली मर्चेंट एसोसिएशन ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक से कहा कि चौराहों पर लगने वाले बैरियर और डाइवर्जन इस तरह से हो, जिससे शहरवासियों को आवागमन में परेशानी न आए। व्यापारियों ने इस बारे में अपने सुझाव भी दिए। पदाधिकारियों ने बताया कि शहर के शहामतगंज, शाहदाना, कुतुबखाना, फूल वाले चौराहे पर ट्रैफिक में सुधार किया जाना चाहिए क्योंकि इन इलाकों में अक्सर जाम लगता है।
एसपी ट्रैफिक ने इसे एक-दो दिन के अंदर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया। चर्चा के दौरान यह तय हुआ कि बरेली की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त और व्यवस्थित रखने पर सामाजिक संस्थाओं और व्यापारियों से आगे भी चर्चा होती रहेगी। एसोसिएशन ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों का हमेशा सहयोग मिलेगा। ज्ञापन देने वालों में अंकित मोदी, महानगर उपाध्यक्ष कैसर रज़ा, गिरधर खट्टर, रामकुमार अरोरा, जोगेंद्र वर्मा, हिमांशु गुप्ता, वसीम खान, कमल सतवानी आदि शामिल थे।