भास्कर ब्यूरो
बरेली। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के लाभार्थियों के संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।वन-पर्यावरण मंत्री डा अरुण कुमार व डीएम शिवाकांत द्विवेदी की उपस्थिति में कार्यक्रम में लाभार्थियो को योजना की विस्तृत जानकरियाँ दी गई। और कई बेटियों को योजना का लाभ देकर सम्मानित भी किया कार्यक्रम में शामिल कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थी कुछ बच्चियों ने वन-पर्यावरण मंत्री डा अरुण कुमार व डीएम शिवाकांत द्विवेदी आदि के माथे पर तिलक लगाकर उनके हाथ पर राखियां भी बांधी। साथ ही मंत्री व डीएम ने प्रतीक स्वरूप 10 लाभार्थियों कन्याओं और उनके अभिभावकों को योजना का चेक भी वितरित किया।
इस दौरान वन-पर्यावरण मंत्री डा अरुण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना की धनराशि में बढ़ोतरी की घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वित्तीय वर्ष 2024-2025 से कन्या सुमंगला योजना की धनराशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने जा रही है।जो बेटियों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी।डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि इस योजना से बेटियाँ शिक्षित और आत्मनिर्भर बनेंगी।साथ वह शिक्षित होने के साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी। पहले इस योजना के अंतर्गत छह चरणों में 15 हजार की धनराशि का पैकेज दिया जाता था।
अगले साल से बेटी के जन्म लेती ही उसके अभिभावक के खाते में 5 हजार धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। इसी तरह जब बेटी एक वर्ष की होगी तो दो हजार रुपए, बेटी के पहली क्लास में जाते ही तीन हजार,छठी क्लास में प्रवेश लेने पर तीन हजार, नवीं क्लास में जाने पर पांच हजार और अगर बेटी स्नातक या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट का कोई कोर्स करेगी तो उसके खाते में सात हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित करेंगे।
इस दौरान महिला कल्याण विभाग डिप्टी डायरेक्टर नीता अहिरवार ने भी बेटियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें प्रत्येक योजना का लाभ समय से दिलाने का भरोसा भी जताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम को एक नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने की दिशा में बुधवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा।इस दौरान साक्षी,संध्या,साहू,मुस्कान,समृद्धि गंगवार,इशा व आरती आदि लाभार्थी उपस्थित रही ।