बरेली : बहन के साथ की छेड़छाड़, भाई का तोड़ा हाथ

बरेली। भाई की पिटाई की शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंची युवती के साथ कई लोगों ने मारपीट के बाद छेड़छाड़ कर दी। उसके भाई का एक हाथ तोड़ दिया। इस मामले में किला पुलिस ने चार लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। किला क्षेत्र निवासी एक युवती ने बताया कि गुरुवार को मोहल्ले का एक लड़के उसके भाई को परेशान कर रहे थे। उसके भाई ने घर आकर जब पूरी बात बताई तो युवती विरोध करने उस लड़के के घर पहुंची।

आरोप है कि यहां आरोपी लड़के के रिश्तेदार शानू, आदिल, आजम, अदनान व कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें युवती के कपड़े फट गए और उसके भाई का एक हाथ टूट गया। चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई। कुछ लोगों के ललकारने पर आरोपी घर में भाग गए। जाते समय पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती ने फौरन डॉयल 112 पर सूचना दी। इसके बाद थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के बाद जान से मारने की धमकी, छेड़छाड़, मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक