बरेली : कांवड़ियो के जत्थे को मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । कछला गंगा घाट से 121 किलो गंगाजल लेकर इज्जतनगर के गायत्री नगर में स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर के लिए हुए रवाना हुए । गायत्री नगर निवासी राजन बाल्मीकि अपने शिव भक्तों के साथ पवित्र श्रावण मास के पावन पर्व के अवसर पर मंदिर पहुंच कर गायत्री नगर स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर मे जलाभिषेक करेंगें। रविवार को राजन बाल्मीकि जत्था के साथ जब कछला गंगा घाट से 121 लीटर गंगा जल भरकर बरेली फरीदापुर चौधरी व परतापुर चौधरी पहुचे फरीदापुर चौधरी जो के मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं वहां पहले से मुस्तैद पुलिस द्वारा सभी शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की वहीं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की अपील का स्वागत करते हुए कावड़िया के जत्थे पर खुशी व उल्लास के साथ फूल बर्षा की गई और समाज को यह मैसेज दिया गया की एक तरफ जहां लोग आपस में पत्थर बाजी कर रहे हैं।

121 लीटर गंगाजल भरकर लाए कांवड़ियो का गांव के मुस्लिम समाज ने की फूल बर्षा

वहां दूसरी तरफ लोग मुस्लिम समुदाय के लोग कावड़िया पर फूल बर्षा कर उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं भाईचारे का परचम लहराने का काम किया गया आईएमसी के सदस्य कामरान अहमद साथ मे रुखसार , वसीम ,इक़रार , बंटी आदि ने फूल बर्षा कर कांवड़ियो का स्वागत किया । कांवड़ियो के जत्था में उपस्थित राजन बाल्मीकि के साथ में सहयोगी रहे पप्पू सिंह, श्याम पंडित , गौतम वर्मा , बबलू, अमन , सचिन, सोनू बाल्मीकि , पंकज भोदौरिया , सोनू चौहान , दीपक बाल्मीकि , अनम वर्मा प्रभात , राजा सांजीब गुजर, रिक्की, बोबी, आदि उपस्थित रहे।

वर्जन अरुन श्रीवास्तव

इंस्पेक्टर इज्जत नगर ने बताया कि आज फरीदाबाद चौधरी व परतापुर चौधरी में कावड़ियों का जत्था जल लेकर आया और उसे पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन